Tuesday 16 April 2013

अपने फोल्डर को बनाइये रंगीन और खुबसूरत



आपके विंडोस में पीले रंग के आइकोन को रंगीन बनाने के लिए :  आप जिस फोल्डर का आइकोन बदलना चाहते हो उसके उपर " राईट क्लिक " कीजिये, उसके बाद " Properties " में जाइये फिर "customize" पे क्लिक करे. फिर " Change Icon " को क्लिक करे. उसमे आपको बहुत सारे आइकोन दिखाई देंगे. उनमे से आपको जो पसंद है उसे सिलेक्ट करे और ओके कर करके "apply " कर दीजिये. अब आपका पिला आइकोन आपके सिलेक्ट किये हुए में बदल गया होगा. इसी तरह से आप अपने सभी आइकोन को बदल सकते हो. 

No comments:

Post a Comment